एक्शन मोड में विधायक प्रकाश राणा, कुहल को तोड़ने के लिए ठेकेदार की लगाई क्लास
punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 06:02 PM (IST)

जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा) : आज विधायक प्रकाश राणा ने नेर-घरवासड़ा पंचायत में विभागीय अधिकारियों के साथ सड़कों कूहलों व पानी की स्कीमों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। तद-उपरांत विधायक जनता की समस्याओं को निपटाने हेतु ग्राम पंचायत नेर-घरवासड़ा के पंचायत घर पहुंचे। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान रीना देवी ने विधायक को टोपी व उप-प्रधान राकेश जम्वाल ने शाल पहनाकर सम्मनित किया। इस अवसर पर विधायक ने वहां पर मौजूद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमने आपकी पंचायत में सड़कों, कुहलों व पानी की स्कीमों का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारी साथ है, जो आपकी एक कुहल जिसे ठेकेदार ने पूरी तरह से तोड़कर कर रख दिया है, उसको दुरुस्त करने के आदेश विभागीय अधिकारियों को पारित कर दिए हैं। 15 दिन के अंदर के पानी आपकी कुहल में चल पड़ेगा, और आपकी इस कुहल की लगभग 26 करोड़ की डीपीआर बनाकर दिल्ली भेज दी है। विभागीय व अधिकारियों व ठेकेदार के ऊपर भी जांच बिठाई जाएगी। इतना बड़ा नुकसान किसकी लापरवाही से हुआ।
विधायक ने कहा कि आप जनता को भी थोड़ा जागरूक होना चाहिए। हमने वोटों की राजनीति को दरकिनार करके हर पंचायत में एक समान विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। विकास की दृष्टि से यह पंचायत अभी भी काफी पिछड़ी है। पर पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि आपकी यह पंचायत भी ऊपर उठे। आप हमें वोट दें या नहीं हमें इस बात से कोई लेना देना नहीं है। हमारा एक मात्र लक्ष्य विकास कार्यों को अंजाम देना है। आगे विधायक ने वहां पर मौजूद मातृ शक्ति से आग्रह किया कि इस नशे के ऊपर लगाम लगाओ और यह कार्य मातृ शक्ति ही कर सकती है। अन्यथा नशे ने हालात इतने खराब कर दिए हैं, आने वाले समय में अंजाम और भी भयानक हो सकते हैं। आगे विधायक ने नेर-घरवासड़ा पंचायत में विकास कार्यों के लिए दिए धन का ब्योरा जनता के समक्ष रखा। इस अवसर पर वहां जिला परिषद नेर घरवासड़ा विजय भाटिया, स्थानीय प्रधान रीना देवी, उप प्रधान राकेश जमवाल, सभी वार्डों के वार्ड मेंबर्स, दारट बगला के प्रधान जगदीश सोनी, भड़याड़ा के उप प्रधान अभिनव, जलपेहड़ के प्रधान प्यार चंद, मसौली के उपप्रधान मनीष, द्राहल के उप प्रधान तुलसी राम, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष रमेश जम्वाल,सेवानिवृत प्रधानाचार्य दलीप सिंह, महिला मंडलों के प्रधान, सचिव व गण्यमान्य जनता मौजूद रही।