Shimla: आंगनबाड़ी में परोसे जाने वाले चावलाें में मिले घुन और कीड़े, खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 06:50 PM (IST)
शिमला (संतोष): आंगनबाड़ी में बच्चों को परोसे जाने वाले खाने के चावलों में घुन व कीड़े मिलने पर राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डाॅ. एसपी कत्याल ने कड़ा संज्ञान लिया और सीडीपीओ को स्वयं मामले की विस्तृत जांच करने के आदेश जारी किए। राज्य खाद्य आयोग की ओर से किए गए नियमित निरीक्षण के दौरान जिले के चौपाल उपमंडल की कुपवी तहसील के तहत के धार चांदना सर्किल के अंतर्गत आने वाले 10 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए।
संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को बुलाकर केंद्र खोले गए और निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चों को परोसे जाने वाले चावल में घुन और कीड़े लगे हुए थे। इस लापरवाही पर राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डाॅ. एसपी कत्याल ने तुरंत दूषित खाद्य सामग्री के वितरण पर रोक लगाने तथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण किए गए आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपवी उपमंडल के गांवखर, धार-1, धार-2, शरद, बथाड़ी, डाक, बवात, ओरन, मुशाड़ी और मझगांव शामिल हैं। सीडीपीओ चौपाल को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस मामले की विस्तृत जांच कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

