प्लेनर की मोटर से मिस्त्री को लगा करंट, मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 10:20 AM (IST)

 

शाहतलाई : कोटधार के तहत ग्राम पंचायत धनी में रविवार को बिजली की मोटर से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धनी निवासी कर्म चंद (48) पुत्र रत्ती राम रविवार सुबह अपने घर पर ही लकड़ी का काम कर रहा था तथा करीब साढ़े 10 बजे अचानक बिजली की मोटर से करंट लगा। इससे पहले कि उसको स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध करवाई जाती कर्म चंद की मौत हो चुकी थी। हालांकि करंट कैसे लगा इसकी पूरी रिपोर्ट आना बाकी है। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य लोगों के साथ ग्राम पंचायत धनी के प्रधान जय नंद मौके पर पहुंचे तथा पुलिस थाना तलाई में घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

काबिलेगौर है कि मृतक कर्म चंद घर में प्लेनर से मिस्त्री का काम करता था, जिससे अपने परिवार का पालनपोषण करता था। विदित रहे कि मृतक की पत्नी सुनीता का निधन लगभग 4 माह पूर्व ही हुआ था तथा उसकी 3 बेटियां तथा एक लड़का है जिनका मात्र एक वो ही सहारा था लेकिन कर्म चंद की असमय मौत ने 3 बेटियों व एक बेटे के जीवन को कठोर व दुखद परिस्थितियों में डाल दिया है। उधर, इस बारे में डी.एस.पी. घुमारवीं राजेेंद्र जसवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उधर, एस.डी.एम. झंडूता नवीन शर्मा ने बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से ही घटना की जानकारी मिली है तथा हलका पटवारी को घटना की रिपोर्ट भेजने के आदेश दे दिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News