टाहलीवाल के गुमशुदा व्यक्ति की पाकिस्तान में मौत, भारतीय एम्बैसी ने ऊना पहुंचाया शव
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 09:11 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव नंगलकलां वार्ड नंबर-4 के निवासी विपिन कुमार पुत्र गुरदास राम काफी अर्से से गुमशुदा था। विपिन कुमार अमृतसर में पल्लेदार का काम करता था। कुछ साल पहले वहीं से लापता हो गया था। परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। मानसिक रूप से कमजोर विपिन कुमार भटकते हुए पाकिस्तान चला गया था। वहां वह कितना अर्सा रहा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहां उसकी मौत हो गई। पाकिस्तान एम्बैसी द्वारा इसकी सूचना भारतीय एम्बैसी को दी गई।
भारतीय एम्बैसी ने जिला प्रशासन ऊना के सहयोग से विपिन कुमार के घर का पता लगाया गया, जिसमें जिला प्रशासन ऊना ने विपिन कुमार का पता ढूंढ निकाला। उसके उपरांत जिला प्रशासन ऊना ने नगर पंचायत टाहलीवाल के पंचायत प्रधान प्रकाश चंद को सूचित किया। एक माह पहले विपिन कुमार की पाकिस्तान में ही मौत हो गई थी, जिसका शव भारतीय एम्बैसी द्वारा बुधवार शाम को टाहलीवाल पहुंचाया गया और उसके परिजनों व गांववासियों द्वारा टाहलीवाल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस बात की पुष्टि एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here