Shimla: शादी का झांसा देकर युवती से 2 साल तक किया दुराचार, अब युवक दे रहा जान से मारने की धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:44 PM (IST)
शिमला (संतोष): राजधानी शिमला में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी अपने वायदे से मुकर गया और अब उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला पुलिस थाने में नए भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार पीड़िता की मुलाकात शिमला निवासी आरोपी युवक से कुछ समय पहले हुई थी। दोनों के बीच पहले सामान्य बातचीत शुरू हुई जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई। आरोपी ने इसी दोस्ती का फायदा उठाकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक ने उससे शादी करने का वायदा किया और इस झांसे में रखकर पिछले दो वर्षों से उसके साथ लगातार दुराचार करता रहा। जब पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने साफ इन्कार कर दिया।
जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा। इससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस थाना, शिमला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 और 351(2) के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पीड़िता के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

