चाइल्ड लाइन ने पधर से नाबालिग लड़की, नेरचौक व सुंदरनगर में 3 बच्चे किए रैस्क्यू

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 08:14 PM (IST)

मंडी (रजनीश): चाइल्ड लाइन मंडी की टीम ने जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर 4 नाबालिग बच्चों को रैस्क्यू किया। चाइल्ड लाइन ने इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद वन स्टॉप सैंटर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन को 1098 के माध्यम से सूचना मिली कि पधर क्षेत्र में एक युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से एक वर्ष पहले भगाकर शादी की थी, जिस पर चाइल्ड लाइन मंडी ने जिला बाल संरक्षण इकाई मंडी, पुलिस तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से घर में दबिश दी तो नाबालिगा युवक के घर में ही मिली। छानबीन के दौरान टीम ने पाया कि आधार कार्ड के अनुसार नाबालिग लड़की की जन्म तिथि 23 फरवरी, 2005 है तथा वह एक साल से युवक के घर में रह रही थी। इस दौरान टीम के सदस्यों ने उसे बाल विवाह निषेध अधिनियम तथा बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी। इसके बाद टीम ने उसे अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति मंडी के समक्ष पेश किया जहां से वन स्टॉप सैंटर में अस्थायी आश्रय के लिए भेज दिया।

एक अन्य मामले में चाइल्ड लाइन मंडी को सुंदरनगर तथा नेरचौक में बाल भिक्षावृत्ति होने की सूचना मिलने पर शनिवार को टीम ने पुलिस के सहयोग से नेरचौक क्षेत्र में छानबीन की तो वहां 5 से 12 वर्ष की उम्र की 2 लड़कियां तथा 1 लड़का मिला। बातचीत में बालिकाओं ने बताया कि वह डडौर स्लम एरिया में रहती हैं। लड़के ने बताया कि वह सुंदरनगर बस स्टैंड के साथ स्लम एरिया में रहता है तथा उसकी माता की मृत्यु हो गई है। उसकी 5-6 छोटी-छोटी बहनें हंै, जिनके लिए वह भीख मांगता है। टीम ने तीनों बच्चों को रैस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। दोनों बालिकाओं को वन स्टॉप सैंटर और लड़के को ओपन शैल्टर मंडी में अस्थायी आश्रय के लिए भेज दिया गया है। चाइल्ड लाइन मंडी के समन्वयक अच्छर सिंह ने बताया कि रैस्क्यू टीम में रणजीत कुमार, प्रियंका और सविता देवी शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News