विदेश मंत्रालय ने दी मंजूरी, अब यहां बनेंगे पासपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 10:47 PM (IST)

ऊना: अब जिला ऊना के लोगों को पासपोर्ट के लिए न तो शिमला और न ही हमीरपुर जाना पड़ेगा। जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर में शीघ्र ही पासपोर्ट बनने लगेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सांसद अनुराग ठाकुर की मांग को स्वीकार करते हुए ऊना में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने विधिवत रूप से सांसद अनुराग ठाकुर को पत्र भी भेज दिया है। 17 जून को जारी किए गए पत्र में विदेश मंत्री ने कहा कि दूसरे चरण के लिए सांसद की इच्छानुसार पी.ओ.पी.एस.के. को मंजूरी देते हुए इसे खोलने का निर्णय कर दिया गया है।

हमीरपुर संसदीय हलके का दूसरा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद
हमीरपुर संसदीय हलके में यह दूसरा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र होगा। इससे पहले हमीरपुर में यह सेवा शुरू की गई है और जिला ऊना के लोगों को पासपोर्ट के लिए शिमला या हमीरपुर में ही जाना पड़ता था। सांसद ने पासपोर्ट सेवा केंद्र को मंजूरी मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 50 किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार कार्य कर रही है। वर्ष 2014 के बाद देश भर में ऐसे 251 केंद्र खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला के लोगों की सुविधा के लिए यह केंद्र मंजूर करवाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News