मंत्री वीरेंद्र कंवर का पलटवार, बोले-कांग्रेस की शराब नीति से हुआ था 300 करोड़ का घाटा

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 03:50 PM (IST)

ऊना (अमित): पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना दौरे के दौरान सर्किट हाऊस में लोगों की समस्याएं सुनीं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जिला में चल रहे विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब महंगी होने के चलते हिमाचल में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। पड़ोसी राज्य पंजाब और चंडीगढ़ में शराब सस्ती है, जिसके चलते प्रदेश सरकार की ओर से अब इस नीति को तर्कसंगत बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तो शराब नीति को इस तरह बनाया गया था कि अपने चहेतों को लाभ मिल सके, जिसके चलते एक वर्ष के भीतर करीब 300 करोड़ का घाटा हुआ था। अब सरकार इसे पूरी पारदर्शिता के साथ तर्कसंगत बनाने जा रही है, ताकि अवैध शराब का कारोबार बंद हो सके और साथ ही प्रदेश की आय भी बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हितों को ध्यान में रखते हुए ही शराब पॉलिसी में बदलाव किया है।

वहीं कांग्रेस द्वारा सरकार में खाली चल रहे मंत्रियों के पदों को लेकर की जा रही बयानबाजी पर पंचायती राज मंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के मंत्री लोकसभा में पहुंचे हैं। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेताओं की जमानत भी जब्त करवाई है। उन्होंने कहा कि आज मंत्री बनाना कांग्रेस के हक में नहीं है। मंत्री बनाने या फिर नहीं बनाने पर कांग्रेस नेताओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर सरकार द्वारा उचित समय पर स्वयं निर्णय लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News