मंत्री के स्वागत में हाथ जोड़े खड़े रहे डॉक्टर, अंदर युवती ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 02:19 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): हिमाचल का यह अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आया। इस अस्पताल को 'खून का प्यासा' कहा जाता है। जी हां, ऊना जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों के मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अस्पताल में दो-तीन महीने के भीतर ही दो गर्भवती महिलाओं और एक वृद्ध की ऑपरेशन के बाद मौत के मामले शांत भी नहीं हुए थे कि जहरीले कीट के काटने का इलाज करवा रही 23 वर्षीय युवती की मौत ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं। दरअसल अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा युवती को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। 
PunjabKesari

उद्योगमंत्री और डीसी ऊना से की युवती के परिजनों ने शिकायत
हरोली क्षेत्र के गांव ललड़ी की रहने वाली सुनीता देवी को मंगलवार देर रात एक जहरीले कीट ने काट लिया जिसके बाद उसे निजी उपचार दिलाने के बाद परिजन बुधवार सुबह युवती को हरोली अस्पताल ले गए। हरोली अस्पताल से युवती को गंभीर हालत के चलते क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रैफर कर दिया। लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल में युवती को स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर न मिलने के कारण मौत हो गई। परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व डीसी ऊना विकास लाबरू से भी की। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 
PunjabKesari

उद्योग मंत्री के स्वागत के चक्कर में चली गई युवती की जान
अस्पताल में उद्योग मंत्री के स्वागत के लिए चिकित्सक गेट पर खड़े रहे और अंदर एमरजेंसी में युवती के तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। दरअसल अस्पताल में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ के लिए उद्योग मंत्री पहुंचने वाले थे। मृतका के परिजनों ने बताया कि चिकित्सक और स्टाफ उद्योग मंत्री के स्वागत में लगे रहे और उनकी लाडली की कोई खबर तक नहीं ली गई। परिजनों की शिकायत के बाद उद्योग मंत्री और डीसी विकास लाबरू ने सीएमओ की जमकर खिंचाई की। उद्योग मंत्री ने डीसी ऊना को मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद डीसी ने सीएमओ को तत्काल विभागीय जांच करके रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि मामले की रिपोर्ट मिलते ही उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दड़ोच का कहना है कि युवती की मौत मामले को लेकर जांच की जाएगी। इसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर जिलाधीश ऊना व सरकार को सौंपी जाएगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News