Solan: महादेव खड्ड में अवैध खनन रोकने गए थे ग्रामीण, खनन माफिया ने कर दी ''पत्थराें की बरसात''

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 07:06 PM (IST)

नालागढ़ (सतविन्द्र): नालागढ़-पंजैहरा मार्ग पर महादेव खड्ड में अवैध खनन बड़े स्तर पर चल रहा है। रविवार काे खड्ड में अवैध खनन रोकने गए ग्रामीणों पर खनन माफिया ने पथराव कर दिया और धमकियां भी दीं। ग्रामीणों ने मौके से अवैध खनन की शिकायत पुलिस व माइनिंग विभाग से की, लेकिन घंटों तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने मांग उठाई कि इन माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

जानकारी के अनुसार महादेव खड्ड में रविवार काे जेसीबी व टिप्पर के जरिए अवैध खनन हो रहा था। इस पर ग्रामीण एकजुट होकर मौके पर गए ताे माफिया ने उन पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि खड्ड में कई बीघा सरकारी भूमि पर लंबे समय से अवैध खनन हो रहा है और साथ लगती निजी भूमि में भी अवैध माइनिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायतें दे चुके हैं लेकिन इन्हें नहीं रोका जा रहा है, उलटा शिकायत देने वालों का नाम माफिया को बता देते हैं।

अवैध खनन से महादेव पुल को खतरा
महादेव पुल से मात्र 50 मीटर दूर अवैध माइनिंग से महादेव पुल को भी खतरा पैदा हो चुका है। अगर इसी रफ्तार से खनन होता रहा तो आने वाले समय में पुल खनन की भेंट चढ़ जाएगा, जिससे करोड़ों का सरकार को नुक्सान होगा।

खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई करेंगे : दिनेश कुमार
जिला माइनिंग अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि महादेव खड्ड में अवैध खनन रोकने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी। अवैध खनन को लेकर लगातार चालान किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News