हिमाचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 6 शहरों का माइनस में पहुंचा न्यूनतम तापमान

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 10:38 PM (IST)

शिमला: बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ी रही है, जिसके चलते कई पर्यटन स्थलों में तापमान शून्य बिंदू से नीचे चला गया है। पर्यटक स्थलों मनाली और शिमला सहित 6 शहरों का न्यूनतम तापमान शनिवार की रात माइनस में दर्ज किया गया। शिमला से सटा कुफरी तो मनाली से भी ठंडा रहा। कुफरी में न्यूनतम तापमान -3.9, मनाली में -1.8 व शिमला में -0.5, केलांग में-5.7, किन्नौर के कल्पा में -2.8 और चम्बा के विख्यात पर्यटन स्थल डल्हौजी में -0.4 डिग्री सैल्सियस रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्के हिमपात की संभावना है जबकि मैदानी भागों में मौसम साफ  रहेगा। उन्होंने कहा कि 16 से 19 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ  रहेगा। 20 दिसम्बर को फिर से बारिश व बर्फबारी की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News