बिलासपुर में भूकंप के हल्के झटके
punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 11:42 AM (IST)

पालमपुर (भृगु) : बिलासपुर क्षेत्र में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके अनुभव किए गए। 10ः34 मिनट 29 सेकेंड पर बिलासपुर क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता का भूकंप अनुभव किया गया। भूकंप का केंद्र करीब 7 किलोमीटर नीचे का बताया जा रहा है। भूकंप के बाद किसी भी प्रकार के नुकसान के कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि भूकंप के झटके लगने के साथ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। शुक्रवार को चंबा जनपद में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थें जबकि इससे पहले 13 अक्टूबर को शिमला, 9 अक्टूबर को लाहौल स्पीति में भी भूकंप के हल्के झटके लगे थे।