हिमाचल में चढ़ा पारा, मंगलवार को ऊना सबसे गर्म

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 11:37 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम अब रंग बदलता हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम साफ रहा है। इसी कारण मैदानी इलाकों के तापमान में वृद्धि हुई है। अनुमान है कि आने वाले दो दिन भी सूबे में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, 22 से 24 मई तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश हो सकती है। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में पारा चढ़ने से दिन के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने से अब रात के समय भी गर्मी का अहसास होने लगा है। 

मंगलवार को राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ-साथ हल्के बादल भी छाए रहे। तेज हवाएं चलने से मंगलवार को शिमला शहर में गर्मी का प्रकोप कम रहा। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तेज धूप खिली। हिमाचल में बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 21 और 22 मई को मैदानी इलाकों को छोड़कर दूसरी जगह पर बारिश का अनुमान है। 23 मई को पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है। इसके अलावा 24 और 25 मई को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। वहीं, मध्यपर्वतीय और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री, बिलासपुर में 36.5, हमीरपुर में 36.3, नाहन में 33.6, मंडी के सुंदरनगर में 31.9, कुल्लू के भुंतर में 30.0, चंबा में 28.4, धर्मशाला में 26.2, शिमला में 23.6, डलहौजी में 17.9, कल्पा में 20.0 और केलांग में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, अधिकतम तापमान चढ़ने के साथ न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News