एंबुलेंस की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 03:23 PM (IST)

जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा) : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोगिंदरनगर के पदाधिकारियों ने लडभड़ोल तहसील कार्यालय के माध्यम से 108 एंबुलेंस को लेकर एक प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा। जोगिन्द्रनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल ने कहा कि सिविल अस्पताल लडभडोल में 108 एम्बुलेंस न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण क्षेत्र के लोग पीड़ित हैं और हर बार जब कोई आपात स्थिति होती है तो निजी वाहन या टैक्सी किराए पर अस्पताल आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर 108 एम्बुलेंस है तो किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल लडभडोल में इतने लंबे समय से एंबुलेंस, डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की बुनियादी जरूरत नहीं होने से क्षेत्र के लोग काफी मायूस हैं। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान, सिविल अस्पताल लडभडोल में एक 108 एम्बुलेंस तैनात थी, लेकिन बाद में वर्तमान सरकार के दौरान इसे वापस ले लिया गया था। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द 108 एंबुलेंस को बहाल करने की मांग की है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमनाथ ज़ोनल कांग्रेस अध्यक्ष भरत ममनिया कांग्रेस सेवादल के सचिन बरवाल शंभू राम ठाकुर आदि मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News