कांग्रेस राजीव भवन में जुटे ओबीसी अध्यक्ष, उपचुनावों के लिए तैयार की ये रणनीति

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 05:54 PM (IST)

शिमला (तिलक राज) : लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश में दो उपचुनावों के लिए कांग्रेस राजीव भवन शिमला में अन्य जनजातीय क्षेत्र विभाग की बैठक बुलाई गई। बैठक में प्रदेश के सभी ओबीसी अध्यक्षो को बुलाया गया और पार्टी और संगठन को मजबूत करने के विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई।

वहीं इस अवसर पर ओबीसी अध्य्क्ष ठाकुर दिलावर सिंह छोटू ने कहा कि आज की बैठक में पार्टी की मजबूती के लिए रणनीति बनाई गई और तय किया गया कि बूथ स्तर तक जा कर कांग्रेस की अच्छाई बताई जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले दो उपचुनावों को लेकर भी कमर कसी जाएगी।

बैठक में सिरमौर जिला का पच्छाद विधानसभा क्षेत्र और कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के धर्मशाला में होने वाले उपचुनावों के लिए भी रणनीति बनाई गई और यह भी तय किया गया कि दोनों उपचुनावों में प्रत्याशी कोई भी हो कांग्रेस जिसे भी टिकट देती है हम सब उसका पूरा सहयोग करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News