मिलिए 12वीं कक्षा के टॉपर पुष्पेंद्र से, जानिए कैसे हासिल की सफलता
punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 07:18 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल की चकुर्ठा पंचायत के पुष्पेंद्र ने 500 अंकों के साथ प्रथम स्थान हसिल किया है। पुष्पेंद्र ने पूरे प्रदेश में कुल्लू जिला व परिवार के साथ अपने स्कूल एम्बीशियन सीनियर सैकेंडरी मौहल का नाम रोशन किया है। पुष्पेंद्र की इस उपलब्धि पर परिजनों व पुष्पेंद्र को बधाइयां मिल रही हैं। पुष्पेंद्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों व गुरुजनों को दिया है। पुष्पेंद्र अढ़ाई साल से पीजी में रहकर पढ़ाई कर रहा है। इस दौरान मकान मालिक राजकुमार व अन्य परिजनों ने पुष्पेंद्र को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
दादा और नाना से मिली प्ररेणा
पुष्पेंद्र ने बताया कि कोविड के कारण रिजल्ट निकलने में देरी हुई है और इस बार रिजल्ट अलग पैटर्न पर निकाला गया है। पुष्पेंद्र ने कहा कि बचपन से मैरिट में आने का सपना था और प्रथम स्थान पाने पर खुशी हो रही है। उसने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद मे रूचि थी और प्रतिदिन कुछ घंटे पढ़ाई की है। पुष्पेंद्र ने कहा कि मुझे मेरे दादा और नाना से प्ररेणा मिली है। दादा शिक्षक हैं इसलिए वो हमेशा चाहते थे कि परिवार के बच्चे पढ़-लिखकर ऑफिसर बनें।
जेईई मैन्स की परीक्षा में 98.5 प्रतिशत अंक लेकर किया टॉप
पुष्पेंद्र ने कहा कि मैट्रिक में 6-7 अंकों से मैरिट लिस्ट पीछे रहा था और हिंदी में कम अंक आने से प्रदेश में 14वें स्थान पर रहा था। इस वर्ष फरवरी माह में जेईई मैन्स की परीक्षा में 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। पुष्पेंद्र ने कहा कि जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी चल रही है और उम्मीद है कि वो भी क्लीयर हो जाएगा।
पिता पोस्टमास्टर तो माता हैं शिक्षिका
पुष्पेंद्र के अनुसार मैटिक तक की पढ़ाई बंजार में हुई थी। उसके बाद 11वीं कक्षा में एम्बीशियन सीनियर सैकेंडरी स्कूल मौहल में पढ़ाई के लिए आया और यहां पर पीजी में रहकर पढ़ाई की और यहां पीजी के मालिक और अन्य सदस्यों से काफी मदद मिली और यहां पर पढ़ाई के साथ खेलकूद और परिवारिक माहौल मिला। पुष्पेंद्र के पिता पोस्टमास्टर हैं जबकि माता शिक्षिका हैं। वहीं बड़ा भाई एनआईटी हमीरपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहा है।
सोशल मीडिया से बनाए रखें दूरी
पुष्पेंद्र पढ़ाई के साथ स्कूल में क्विज काम्पीटीशन जैसी अन्य गतिविधियों में भी भाग लेता रहा है। उसका मानना है कि इससे अधिक नॉलेज मिलता है। पुष्पेंद्र का कहना है कि साइंटिफिकली और फिजिकली फिट रहेंगे तो मैंटली भी फिट होंगे। पुष्पेंद्र ने कहा कि स्कूल में जब टीचर पढ़ाई करवाएं तो उस वक्त ध्यान देना जरूरी है जिससे टॉपिक को समझने के बाद रिवाइज करने में भी आसानी होती है। उन्होंने कहा कि छात्रों को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए या फिर इसके लिए समय निर्धारित करना चाहिए ताकि ज्यादा वक्त खराब न हो।
क्या बोले पीजी के मालिक राजकुमार
पीजी के मालिक राजकुमार ने बताया कि पुष्पेंद्र अढ़ाई वर्षों से पीजी में रहकर पढ़ाई करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि पुष्पेंद्र ने अच्छी मेहनत कर प्रदेशभर में टॉप किया है। इसकी सफलता पर हमे गर्व है। पुष्पेंद्र शुरू से ही पढ़ाई में लगन थी। उसने कई घंटे पढ़ाई कर सफलता हासिल की है। पीजी में रहने वाले अन्य बच्चों को भी पुष्पेंद्र से प्ररेणा मिली है।