मैडीकल कॉलेज चंबा के 18 अनुबंध डॉक्टर अलविदा कहने की तैयारी में

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 03:37 PM (IST)

चंबा (विनोद): पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडीकल कॉलेज में तैनात कुछ चिकित्सक पिछले कई महिनों से अपने भविष्य को लेकर चिंता की स्थिति का सामना कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि सरकार ने इस मैडीकल कॉलेज को चलाने के लिए कुछ चिकित्सकों को अनुबंध के आधार पर यहां तैनात किया गया था। करीब 18 चिकित्सकों का अनुबंध समाप्त हुए 5 माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक सरकार ने उनके अनुबंध का नवीनीकरण करने में कोई रूचि नहीं दिखाई है। इन चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया है कि अगर सरकार अगले कुछ दिनों में उनके अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करती है तो वह दूसरे विकल्पों पर विचार करने के लिए मजबूर हो सकते हैं। 

अस्पताल चंबा की स्वास्थ्य सेवा भी हुई प्रभावित 

जानकारी अनुसार मैडीकल कालेज अस्पताल चंबा में तैनात अन्य 18 चिकित्सक भी अस्पताल को छोड़ चुके हैं। इन चिकित्सकों में वरिष्ठ चिकित्सक व विशेषज्ञ चिकित्सक भी शामिल हैं। इन चिकित्सकों का एक के बाद एक का चले जाने से अब मैडीकल कालेज अस्पताल के कुछ विभागों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने का दम भरने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिला चम्बा के लोगों को अब इकलौते विशेषज्ञ चिकित्सकों के भरोसे रहना पड़ रहा है। इस स्थिति में लोगों को तो परेशानी पेश आ रही है वही यहां तैनात चिकित्सकों पर भी काम का बोझ दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में तैनात चिकित्सक भारी मानसिक परेशानी के दौर से गुजरने के लिए मजबूर हो रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News