काजा में मेडिकल कैंप शुरू, पहले दिन 620 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 05:08 PM (IST)

काजा (ब्यूरो): काजा उपमंडल में अभुदय संस्था और जनजातीय विभाग के संयुक्त तत्वावधान से 9 से 12 जून तक मेडिकल कैंप शुभारम्भ हुआ। कैंप के पहले दिन 620 लोगों का चैकअप किया। शिविर में इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला के चिकित्सकों की टीम शामिल है। जिसमें कार्डियालॉजी, सर्जरी, रेडियोलॉजी, ईएनटी, मेडिसन, ओपेथेलमोलॉजी, गायनोलॉजी, फिजियोलॉजी, फिजोयोथैरेपिस्ट आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं।
PunjabKesari, Medical Camp Image

मैडीकल कैंप में तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा ने भी शिरकत की। उन्होंने कैंप में अपना चैकअप करवाया। उन्होंने अभुदय संस्था के कार्य और आईजीएमसी के चिकित्सकों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था घर के नजदीक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने में सफल साबित हो रही है। संस्था के चेयरमैन रवि विष्ट ने बताया कि जनजातीय क्षेत्रों के लिए इस तरह के कैंप काफी लाभदायक होते है। स्पीति में भौगोलिक परिस्थितियां काफी चुनौती पूर्ण होती हैं। कई लोग राज्य के अन्य हिस्सों में स्वास्थ्य चैकअप के लिए जाने में असमर्थ होते है। उन्होंने से अपील है कि कि कैंप का लाभ उठाएं। इस मौके पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, बीएमओ तेंजिन नोरबू सहित संस्था के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
PunjabKesari, Minister Ramlal Markanda Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News