MC शिमला चुनाव व पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनावों के लिए प्रचार थमा, 2 मई को होगी वोटिंग
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 11:12 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): नगर निगम शिमला चुनाव तथा पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों तथा पालमपुर नगर निगम के एक वार्ड के 2 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है। नगर निगम शिमला के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी। रविवार शाम 4 बजे तक कांग्रेस, भाजपा सहित आम आदमी पार्टी व माकपा नेताओं ने शहर में जमकर प्रचार किया तथा नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से वोट मांगे लेकिन अब प्रत्याशी बिना किसी ताम-झाम के मतदाताओं से संपर्क साध सकते हैं। यानी डोर टू डोर प्रचार कर सकते हैं। प्रचार थमने के बाद प्रत्याशियों ने जहां लोगों से घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभाने का अंतिम प्रयास किया तो वहीं रात को बैठकों का दौर जारी रहा तथा अपने समर्थकों व पार्टी नेताओं के साथ रणनीति तैयार करते रहे।
4 मई को आएंगे परिणाम
मतों की गणना वार्ड सदस्यों, उपप्रधान, प्रधान के लिए मतदान समाप्त होने के तत्काल बाद की जाएगी तथा उसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे, जबकि शिमला नगर निगम चुनाव, पालमपुर नगर निगम के एक वार्ड के उपचुनाव, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के मतों की गणना 4 मई को संबंधित विकास खंड मुख्यालय में होगी। नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए मतदान के बाद ईवीएम के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में स्ट्राॅन्ग रूम बनाया गया है तथा मतों की गणना भी छोटा शिमला स्कूल में होगी। शिमला शहर की सभी ईवीएम छोटे शिमला स्कूल में ही लाई जाएंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here