MC Shimla Election 2023: नगर निगम का किसे मिलेगा ताज, फैसला आज
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 12:10 AM (IST)

शिमला (वंदना): नगर निगम पर कौन काबिज होगा, इसकी तस्वीर वीरवार को साफ हो जाएगी। सुबह 10 बजे से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में मतगणना शुरू हो जाएगी, साथ ही 10 बजे ही पोस्टल बैलेट भी गिनती के लिए रखे जाएंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से मतों की गणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छोटा शिमला स्कूल में ही वार्ड वाइज ईवीएम से मतगणना शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद एक-एक चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावी मैदान में इस बार 102 प्रत्याशी उतरे हैं। वीरवार को प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला हो जाएगा, साथ ही नगर निगम को भी 11 महीनों के बाद मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद मिल सकेंगे। पिछले 11 महीनों से यहां पर प्रशासक का राज चला हुआ है।
इस बार 58.97 फीसदी मतदान
निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को ही मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई है। इस बार 58.97 फीसदी मतदान हुआ है। कांग्रेस और भाजपा ने 34-34 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हंै जबकि आप ने 21 और माकपा ने 4 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है। इसके अलावा 9 आजाद प्रत्याशी भी इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। वीरवार को निगम में किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश आदित्य नेगी ने कहा कि वीरवार सुबह 10 बजे से ही छोटा शिमला स्कूल में मतगणना शुरू हो जाएगी, साथ ही 10 बजे तक ही पोस्टल बैलेट भी लिए जाएंगे।
मतगणना के लिए लगेंगे 7 टेबल
नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए छोटा शिमला स्कूल में काऊंटिंग के लिए 7 टेबल लगाए जाएंगे, यहीं पर वार्ड वाइज मतों की गणना का काम होगा। वीरवार सुबह 10 बजे से ही काऊंटिंग प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। 7 टेबलों पर सभी 34 वार्डों के मतों की गणना होगी। दोपहर तक करीब सभी वार्डों के नतीजे घोषित हो जाएंगे। इससे साफ हो जाएगा कि नगर निगम में कौन सी पार्टी आसीन होगी, साथ ही किस पार्टी ने कितनी सीटों पर कब्जा किया है। इसको लेकर दोपहर तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है। इसके अलावा निगम चुनाव को लेकर विशेष श्रेणी मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए किए गए मतदान की गिनती भी 10 बजे से ही शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों के तहत शहर में पहली बार विशिष्ट श्रेणी मतदाताओं को घर बैठे ही मतदान की सुविधा दी गई है। इसके तहत 272 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से घर बैठे ही मतदान किया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार विशिष्ट श्रेणी मतदाताओं, कोरोना मरीज, 80 वर्ष व इससे अधिक की आयु के मतदाता, शारीरिक रूप से दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here