MC Election : कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 9 वार्डों से ये लड़ेंगे चुनाव
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 09:46 PM (IST)

शिमला (योगराज): नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की तरफ से प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। कांग्रेस ने 9 और वार्डों से प्रत्याशियों नगर निगम के चुनावी मैदान में उतारा है।
इनमें 02-रुल्दु भट्टा वार्ड से सत्या शर्मा, 04-अन्नाडेल से उर्मिला कश्यप, 05-समरहिल से जगदीश ठाकुर, 08-बालुगंज से दलीप थापा, 11-नाभा से सिम्मी नंदा, 22-शांति विहार से विनीत शर्मा, 24-सांगटी से कुलदीप ठाकुर, 26-पंथाधाटी से कुसुम चौहान, 34-कनलोग से आलोक पठानिया का नाम शामिल है। उक्त प्रत्याशियों की सूची स्क्रीनिंट कमेटी के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने जारी की है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस बीते दिन 7 वार्डों से प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here