जब KBC में गूंजा शहीद कैप्टन विक्रम बतरा का नाम

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 11:12 PM (IST)

गग्गल (अनजान): वीर भूमि हिमाचल का नाम 13 सितम्बर की रात को उस समय गौरव से ऊंचा हो गया, जब विश्वविख्यात लोकप्रिय टी.वी. गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के प्रसारण में गेम शो के प्रस्तोता सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे इन सीजन के पहले करोड़पति बनने वाले विजेता सरोजनन नामक प्रतिभागी से एक प्रश्न में 1999 में हुए कारगिल युद्ध से जुड़े सवाल में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा सहित 4 वीर शहीदों के नाम प्रस्तुत करते हुए पूछा कि इन 4 वीर शहीदों में यह पंक्तियां ‘‘यह दिल मांगे मोर’’, किस वीर शहीद ने कही थीं। इस पर तुरंत प्रतिभागी ने पालमपुर के अमर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के नाम पर अपना उत्तर लॉक करवा कर प्रश्न पर विजय पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News