महिला से 80 हजार रुपए लूट युवक फरार
punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 06:41 PM (IST)

मारंडा (पवनेश): पंजाब नैशनल बैंक मारंडा से कैश निकाल कर ले जा रही महिला से 80 हजार रुपए लूट कर एक युवक फरार हो गया। मारंडा निवासी नीना सूद ने बताया कि सुबह उसने 11 बजे के करीब बैंक में चैक द्वारा 80 हजार रुपए निकाले और बैग में रख कर घर की ओर चल दी। इतने में एक युवक आया और बोला मैं बैंक का चपड़ासी हूं और आपने जो कैश निकाला है, वो ज्यादा आ गया है और आप वापस बैंक चलिए। तो मैंने कैश निकाला और इतने में वह सारा कैश लेकर भाग निकला। जब तक मैं शोर मचाती, तब तक वह साथ लगती एक वर्कशॉप की तरफ भागता हुआ नाले की तरफ गया और गायब हो गया।
इस पर पालमपुर पुलिस को सूचित करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. पालमपुर बी.डी. भाटिया ने बैंक में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच की तो उसमें वह युवक काफी समय से बैंक के अंदर आ-जा रहा था और उसने काली चैक शर्ट पहन रखी थी और मास्क लगा रखा है। इस युवक को एक बार बैंक कर्मी ने पीछे भी हटाया था। पुलिस मौके से सबूत इक_ा करके जांच कर रही है।