झाड़माजरी में खुलेगी प्रदेश की पहली सरकारी फार्मा टैस्टिंग लैब
punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 09:49 PM (IST)

मानपुरा (बस्सी): प्रदेश की पहली फार्मा टैस्टिंग लैब झाड़माजरी में खुलने की तैयारी हो चुकी है। मार्च महीने तक इस लैब के शुरू होने के आसार हैं। उक्त फार्मा लैब के लिए 20 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए हैं। इसमें ऑप्रेशनल एजैंसी हिमाचल प्रदेश दवा उत्पादक संघ व निगरानी एजैंसी के रूप में सरकार कार्य कर रही है। फार्मा टैस्टिंग लैब के सी.ई.ओ. संजय शर्मा ने बताया कि दवा उत्पादक संघ के 5 डायरैक्टर विवेक, राजेश गुप्ता, सतीश सिंगल, मनीश ठाकुर व संजय शर्मा को नियुक्त किया गया है। इस लैब के खुलने से न केवल हिमाचल के हजारों फार्मा उद्योग लाभान्वित होंगे बल्कि पंजाब व हरियाणा के उद्योगों को भी सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश दवा उत्पादक संघ लंबे अरसे से यहां सरकारी फार्मा टैस्टिंग लैब खोलने के लिए प्रयासरत था। इससे पहले भी केंद्र ने लैब के लिए 8 करोड़ रुपए दिए थे परन्तु फंड कम होने के चलते इस लैब का कार्य शुरू नहीं हो पाया था।
हिमाचल प्रदेश दवा उत्पादक संघ ने सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी के सामने यह समस्या रखी व उन्होंने झाड़माजरी में पिछले लगभग 8 सालों से खाली पड़े एक भवन, जिसे उद्योग विभाग द्वारा बनाया गया है, को फार्मा टैस्टिंग लैब के लिए सैंक्शन करवाया। दूसरी ओर सरकार भी पिछले कुछ समय से लैब को लेकर काफी गंभीर थी क्योंकि लगातार सैंपल फेल होने व नकली दवाओं की घटनाओं के चलते राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम खराब हो रहा था क्योंकि ज्यादातर फार्मा उद्योगपति निजी लैब में टैस्टिंग करवा लेते थे जिसमें मिली भक्ति की ज्यादा गुंजाइश होती थी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अब झाड़माजरी में फार्मा टैस्टिंग लैब शुरू की जा रही है।
फार्मा लैब खुलने से उद्योग होंगे लाभान्वित : राम कुमार
सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी का कहना है कि सरकारी फार्मा लैब खुलने की लगभग तैयारी हो चुकी है। इस लैब के खुलने से प्रदेश के हजारों फार्मा उद्योगों को फायदा मिलेगा। निजी लैब की गुणवत्ता को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। सरकार के ध्यानार्थ इस मामले को उठाया था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले में उद्योग विभाग को भवन फार्मा लैब को देने के निर्देश दिए। सरकार का उद्देश्य उद्योगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाना है।