मनोहर हत्याकांड: चम्बा में विभिन्न संगठनों ने निकाली जन आक्रौश रैली, मामले की जांच NIA से करवाने की उठाई मांग

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 06:07 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): मनोहर हत्याकांड की एनआईए से जांच व फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय चम्बा में एक जन आक्रौश रैली निकाली गई। संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के बैनर तले निकाली गई इस रैली में जिलाभर से विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया। रैली चौगान नंबर-2 से शुरू हुई। इसके बाद पूरे बाजार की परिक्रमा करने के बाद शहर के मुख्य चौक पर पहुंची। यहां पर प्रदर्शन हुआ और प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि मनोहर हत्याकांड की जांच को भटकाने के लिए लव एंगल को जोड़ा गया है जबकि मनोहर ने आरोपियों के यहां कुछ देख लिया था इसके चलते उसकी निर्मम हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग की है कि 15 दिन के भीतर जांच को पूरा कर चार्जशीट तैयार की जाए और जमा करवाई जाए ताकि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि एनआईए से मामले की जांच होगी तो ही हत्याकांड की वास्तविकता का पता चल सकेगा। 
PunjabKesari

...तो रोको, टोको और ठोको अभियान चलाएगा हिंदू जागरण मंच : कमल
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री कमल गौतम ने कहा कि ऐसी विकृत मानसिकता वालों को फांसी दी जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि 90 दिन के भीतर फास्ट ट्रायल कोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई तो ङ्क्षहदू समाज अपने स्तर पर तय करेगा कि भविष्य में किस दिशा में आगे बढऩा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जमात पर प्रतिबंध लगाया जाए और लव जिहाद जैसी प्रवृत्ति के लोगों से हिमाचल प्रदेश को 30 दिन के भीतर खाली करवाया जाए। ऐसा न होने पर हिंदू जागरण मंच रोको, टोको और ठोको अभियान शुरू करेगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। 
PunjabKesari

हिंदू समाज आहत और आक्रोशित : डाॅ. केशव
संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति ने डीसी अपूर्व देवगन के माध्यम से राज्यपाल को भी एक ज्ञापन भेजा है। इसमें विश्व ङ्क्षहदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डाॅ. केशव वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में योजनापूर्वक हिंदुओं पर हमले किया जा रहे हैं। देवभूमि को रक्तरंजित करने की कोशिश की जा रही है। जिला चम्बा की भांदल पंचायत के संघणी क्षेत्र में मनोहर की नृशंस हत्या कर शरीर के कई टुकड़े किए गए। यह मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में होने की दुहाई देने वाले अनेक राजनीतिक दल इस हत्या मामले में अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई हिंदू को हराने की बात कर रहा है तो कोई मौन का समर्थन कर रहा है। इनके कथित आचरण से प्रदेश का सामाजिक सद्भाव बिगड़ता जा रहा है और अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। प्रदेश का हिंदू समाज इन हमलों से आहत और आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि चारागाह के परमिट खत्म होने के बाद भी कुछ लोग जबरन सरकारी भूमि पर कब्जा किए हुए हैं, वहां पर हिंदुओं के पशुओं को भी नहीं आने देते हैं, बलपूर्वक डराते धमकाते रहते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 
PunjabKesari

मुख्य मांगें

  • मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से प्रतिदिन सुनवाई हो और इन्हें जल्द फांसी दी जाए।
  • सभी आरोपियों की जांच राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एनआईए) के माध्यम से हो तथा आतंकियों से कथित संबंधों की भी जांच की जाए।
  • प्रदेश के सभी कस्बों, उपमंडल व जिला मुख्यालय में प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों का पंजीकरण कानूनी व्यवस्था से सुनिश्चित हो।
  • जिले की ऊंची पहाड़ियों पर चारागाह परमिट की जांच की जाए और इसका आबंटन दोबारा से किया जाए। हिंदुओं को भी परमिट दिए जाएं।
  • बाहरी क्षेत्रों से आने वाले समुदाय विशेष के लोगों पर अंकुश लगाया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोक जा सके। 
    PunjabKesari

बाजार रहे बंद
संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के आह्वान पर सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। जिला भर में सभी प्रकार की दुकानें बंद रहीं। इससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र महाजन ने कहा कि जिस तरह से मनोहर की निर्मम हत्या हुई है उसके विरोध में पूरे जिले में बाजार को बंद रखा गया। उन्होंने सहयोग करने के लिए सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया है। साथ ही प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जल्द जांच पूरी कर दोषियों को फांसी दी जाए। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News