मणिमहेश यात्रा : लंगर लगाने की अनुमति चाहिए तो समितियों को पहले करना होगा ये काम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 11:30 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): आगामी दिनों में शुरू होने वाली पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए प्रबंधों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एडीएम भरमौर निशांत ठाकुर ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन की अत्यधिक जरूरत होती है। मगर 2 वर्षों तक कोरोना के कारण यात्रा न होने के कारण मणिमहेश न्यास की आमदन शून्य रही है। मणिमहेश यात्रा के दौरान लगने वाले लंगरों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में इसका ज्वलंत उदाहरण मिला, जब उनसे 15 हजार रुपए की सैनिटेशन फीस अनुमति पत्र लेने के समय जमा करने को कहा तो वे बैठक छोड़कर चले गए जबकि पहले यह फीस 12 हजार रुपए ली जाती थी। उनके द्वारा दी गई इस फीस से उनके द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ करने में ही खर्च किया जाता था।
उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि जो लंगर समिति पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर से यहां लंगर लगाकर लाखों रुपए खर्च कर सकती हैं, वह ट्रस्ट को 15 हजार रुपए की सैनिटेशन फीस नहीं दे सकतीं जबकि उन्हें पानी, बिजली तथा अन्य सुविधाएंं मुफ्त में दी जाती हैं। उन्होंने स्प्ष्ट शब्दों में कहा कि लंगर समितियों के विरोध के बाद अब सैनिटेशन फीस 12 हजार रुपए कर दी गई है। जो भी समिति लंगर की अनुमति लेना चाहती है, उसे 12 हजार रुपए सैनिटेशन फीस देनी ही होगी। अगर सैनिटेशन फीस नहीं देंगे तो लंगर लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस अवसर पर एसडीएम भरमौर असीम सूद भी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here