मंगल पांडेय का वीरभद्र पर बड़ा हमला, देखिए क्या कहा?

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 01:44 PM (IST)

पालमपुर (संजीव राणा): ‘‘मुझे पता है वीरभद्र सिंह इस्तीफा नहीं देंगे‘‘, क्योंकि वह कांग्रेसी हैं और वह अंतिम दिन तक सत्ता का स्वाद चखना चाहते हैं। यह बात प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय ने पालमपुर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों के लिए सत्ता स्वाद, लाभ, शासन और आराम की चीज है। वीरभद्र पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्हें पद पर रहते हुए बेल की अर्जी देनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता जिस दिन एवीएम का बटन दबाएगी तब वीरभद्र सिंह की कुर्सी खिसक जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार लोक कल्याणकारी नहीं परिवार कल्याणकारी बन चुकी है और ऐसे काम किए जा रहे हैं जिससे जनता के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंच रही है। इससे प्रदेश की जनता तिलमिला चुकी है और सरकार बदलना चाहती है। 


प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं
उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉडल के साथ जुड़ना चाहती है और उनका यह सपना विधानसभा चुनावों के बाद पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में भारत करवट ले रहा है। आजादी के लिए सैंकड़ों लोगों ने कुर्बानियां दीं लेकिन आजादी के बाद जो भारत बना वह अधूरा बना। अब नए भारत का निर्माण करने वाली सरकार केंद्र में बनी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News