Mandi: मढ़-भुमच्याण सड़क 2 माह से पड़ी है बंद, 27 परिवार झेल रहे हैं परेशानी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 10:09 AM (IST)
हिमाचल डेस्क (तिलक): लोक निर्माण विभाग के उपमंडल झटिंगरी के अंतर्गत आनेवाला करीब डेढ़ किलोमीटर मढ़-भुमच्याण डेढ़ किलोमीटर सड़क मार्ग 2 माह से बंद पड़ा है जिस कारण 27 परिवार परेशानी झेल रहे हैं। भुमच्याण गांव के निवासी व लटराण पंचायत के वार्ड सदस्य राज कुमार, महिला मंडल भुमच्याण की प्रधान प्रवीना देवी, मीना देवी, शारदा देवी, कृष्ण देव, अनिल कुमार, दुनी चंद, पूरण देव आदि लोगों ने बताया कि सड़क बंद होने से वे आलू की फसल को बिक्री के लिए नहीं ले जा पा रहे हैं।
इसके अलावा अन्य सामान भी पैदल लाना पड़ रहा है। समस्त लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि भुमच्याण गांव के लोगों की सुविधा के लिए 2 माह से अवरुद्ध हुए इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बहाल कर दिया जाए। बताते चलें कि लगभग 2 माह पूर्व जगह- जगह बड़े-बड़े पत्थर व ल्हासे गिरने के कारण यह सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया।
इस पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य एक ठेकेदार को दे रखा था जिसने शुरूआती 2 दिन तक सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए जे.सी. बी. लगाई और उसके बाद कोई कार्य नहीं किया।