Mandi : आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में JCO राकेश कुमार शहीद, CM सुक्खू बोले- बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 01:36 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 पैरा स्पेशल फोर्सेस के जेसीओ राकेश कुमार शहीद हो गए। इस घटना में तीन जवान घायल भी हुए हैं। शहीद राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे।
किश्तवाड़ के छास इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के आतंकवादी इस इलाके में छिपे हुए थे, जिन्होंने दो विलेज गार्ड की हत्या की थी। इस शहादत पर राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत राकेश कुमार ने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उनके परिवार के साथ हैं और उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।"
इस घटना के साथ ही, श्रीनगर के जबरवान इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को वहां भी दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना और पुलिस ने दाचीगाम और निशात के ऊपरी क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाया गया।
सुरक्षाबलों का अभियान जारी है, और आतंकवादियों को खात्मा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस समय आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं, जिससे इन आतंकियों को पकड़ा जा सके और राज्य में शांति बहाल की जा सके।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here