Mandi: नेरचौक में स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुक्सान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 09:58 AM (IST)
नेरचौक, (स.ह.): नेरचौक में देर रात एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। लोअर बाजार के श्रवण कुमार जोकि पुरानी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स का व्यवसाय करते हैं, ने बताया कि तकरीबन 12 बजे उनकी दुकान के बाहर रखे पुरानी गाड़ियों के सामान में अचानक आग भड़क गई। आसपास के लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी और खुद भी अपने स्तर पर आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए।
सुंदरनगर तथा मंडी से अग्निशमन विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान के बाहर रखे हुए पुराने इंजन तथा क्रेननुमा जीप राख हो गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की मुस्तैदी व अग्निशमन विभाग के समय पर पहुंच जाने से बहुत बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
व्यापार मंडल नेरचौक प्रधान अमृतपाल सिंह ने प्रशासन से प्रभावित व्यवसायी को तुरंत मदद करने की मांग की है। तहसीलदार बल्ह विपिन शर्मा ने बताया कि पटवारी को भेज कर मौका करवाया गया है, रिपोर्ट तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में ' लाई जाएगी।