मंडी में आया भूकंप, 2.7 रही तीव्रता

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:56 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सूबे के मंडी जिले में गुरुवार तड़के यह झ़टके लगे हैं। हालांकि, भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, ऐसे में नींद में लोगों को भूकंप का एहसास नहीं हुआ है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने भूकंप आने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, मंडी जिले में सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर यह झटका लगा है। भकूंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 2.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे थे। इस दौरान किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News