Himachal: डायलिसिस सैंटर का भुगतान करे सरकार, आश्वासन से नहीं होगा उपचार : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 03, 2025 - 05:46 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): प्रदेशभर में किडनी मरीजों के डायलिसिस कर रहे अस्पतालों को बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पैसा जारी नहीं किया जा रहा है। प्रदेश सरकार को 80 डायलिसिस सैंटर का 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया देना है। सरकार जल्द इन डायलिसिस सैंटर का भुगतान करे, मात्र आश्वासन देने से मरीजों का उपचार नहीं होगा। ये बातें मंगलवार को मंडी में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहीं।

उन्होंने कहा कि अस्पताल चलाने वाले लोग कई बार जवाबदेह लोगों से पेमैंट करने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज दिन तक भुगतान नहीं हुआ है। पहले सरकार ने भुगतान के लिए 15 मई की तारीख दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार के इस रवैए के कारण डायलिसिस सैंटर चला रहे अस्पताल भी परेशान हैं और उन्होंने बार-बार सरकार को आगाह भी किया है कि अगर उनका भुगतान नहीं हुआ तो उन्हें डायलिसिस सैंटर बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

जयराम ने कहा कि वर्तमान सरकार पर हिम केयर और आयुष्मान की लगभग 400 करोड़ रुपए की भी देनदारी है। इसी तरह एम्बुलैंस सेवा प्रदान कर रही कंपनियों द्वारा भी आए दिन कोई न कोई शिकायत की जाती है। ऐसा लगता है कि सरकार को लोगों के जीवन की कोई फिक्र ही नहीं है। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वह लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना बंद करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News