Himachal: जिस बैल को पाला, उसी ने किया जानलेवा हमला... महिला की हालत गंभीर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 10:52 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ग्राम पंचायत तुलाह के कोठी गाँव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक महिला को उसके ही पालतू बैल ने बेरहमी से घायल कर दिया। रोजमर्रा के काम के तहत, जब महिला अपनी गोशाला में पशुओं को चारा देने गई थी, तभी अप्रत्याशित रूप से बैल ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
भीषण हमला और गंभीर चोटें
48 वर्षीय अंजना देवी, जो ज्ञान चंद की पत्नी हैं, को उनके घर में ही पाले गए बैल के प्रकोप का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैल ने अचानक अंजना देवी को उठा कर ज़मीन पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गईं। महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उन्हें बैल की पकड़ से छुड़ाया।
तत्काल उपचार और पालमपुर रेफर
इस गंभीर दुर्घटना की सूचना मिलते ही, ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 108 एम्बुलेंस को बुलाया। प्राथमिक उपचार के लिए महिला को सिविल अस्पताल लडभड़ोल ले जाया गया। लडभड़ोल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी (एमओ) डॉ. निखिल शर्मा ने जाँच के बाद बताया कि महिला को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर आंतरिक चोटें आई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें विशेषज्ञ और बेहतर इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल पालमपुर रेफर कर दिया गया है।

