Himachal: डंगा निर्माण के दौरान धंसी जमीन... 26 साल के मजदूर की मौ/त, बाल बाल बचे पत्नी और बच्चा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 10:55 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। मंडी के नगर परिषद सुंदरनगर इलाके में हुई एक हृदयविदारक घटना ने, निर्माण स्थलों पर काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलेज के समीप सलाह वार्ड में एक सुरक्षा दीवार (डंगा) के निर्माण कार्य के दौरान, मिट्टी और पत्थरों का एक विशाल ढेर अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक युवा प्रवासी श्रमिक की दुःखद मृत्यु हो गई।

पल भर में उजड़ा परिवार

यह हादसा उस समय हुआ जब 26 वर्षीय संजीव कुमार, जो उत्तर प्रदेश के निवासी थे, अपने काम में जुटे थे। त्रासदी यह रही कि इस भयावह मंजर के वक्त उनकी पत्नी और मासूम बच्चा भी घटनास्थल पर मौजूद थे। सौभाग्य से, पत्नी और बच्चा तो मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, लेकिन संजीव को बचने का मौका नहीं मिला। वह पल भर में ढहे मलबे के नीचे दब गए।

मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन और अंतिम क्षण

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, डीएसपी, पुलिस स्टेशन इंचार्ज और होमगार्ड की टीमें तुरंत हरकत में आईं। मौके पर पहुँचकर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। जेसीबी मशीन की मदद से भारी मलबा हटाने का काम घंटों तक चला। अथक प्रयास के बाद, संजीव कुमार को बाहर तो निकाला गया, लेकिन उन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसडीएम अमर नेगी ने इस दर्दनाक घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा मौके पर कार्रवाई की जा रही है और दुखद घड़ी से गुजर रहे मृतक के परिवार को तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News