Mandi: चरस की खेप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 04:53 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कुल्लू की टीम ने मंडी शहर के साथ लगते सौली खड्ड में नाकाबंदी के दौरान 2 व्यक्तियों को 804 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नगरु और डूमणू राम के रूप में हुई है, जोकि तहसील थुनाग के रहने वाले हैं।
एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सौली खड्ड में नाका लगाया था और इसी दौरान दोनों आरोपी चरस की खेप के साथ पकड़े गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर मंडी में मामला दर्ज किया है। एसपी ने आगे बताया कि इस मामले में आगामी जांच जारी है, ताकि नशा तस्करी के पूरे नैटवर्क का पता लगाया जा सके।