भाजपा बताए कहां गए 69 नैशनल हाईवे और एयरपोर्ट : सुप्रिया

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 09:52 PM (IST)

मंडी (अनिल): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता व सोशल मीडिया डिजीटल प्लेटफार्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने मंडी में आयोजित प्रैस वार्ता में भाजपा की जयराम सरकार से 3 सवाल पूछकर जवाब मांगा है। सुप्रिया ने कहा कहां गए 69 नैशनल हाईवे, नेरचौक में एयरपोर्ट बनाने व प्रदेश को खनन माफिया से मुक्त करने के भाजपा के जनता से किए वायदे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल आकर बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की बात नहीं करते, बस किसके साथ किस पहाड़ पर घूमे और क्या खाते थे, यही सुनाते हैं। सेना को भी ठेके पर देने की तैयारी हो रही है लेकिन पहाड़ के लोगों का अपना स्वाभिमान है, वे किसी के कहने पर अपनी परंपराएं नहीं बदलते हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ओ.पी.एस. तो देंगे ही, आम आदमी के लिए भी सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है, जिसके बारे में केंद्र सरकार को सभी दलों को साथ लेकर संयुक्त रूप से चर्चा कर एक नीति तैयार करनी चाहिए, ताकि हर व्यक्ति अपने को आर्थिक रूप से सुरक्षित समझे।

इसलिए किया फ्री बिजली यूनिट और महिलाओं को आर्थिक  सहायता देने का वायदा
यह पूछे जाने पर फ्री की संस्कृति को पोषित क्यों किया जा रहा है तो सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस समय प्रदेश की 85 प्रतिशत आबादी की आय में अत्यधिक कमी आई है, जिस कारण कांग्रेस ने फ्री बिजली यूनिट और महिलाओं को हर माह कुछ न कुछ आर्थिक सहायता देने का वायदा किया है, ताकि कोई भी महंगाई के समय में आराम से जी सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News