Kangra: मंड-इंदौरा वासियों ने अवैध खनन कर रहे टिप्पर व जेसीबी काबू कर किए पुलिस के हवाले
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 09:49 PM (IST)
ठाकुरद्वारा (गगन): पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा व थाना इंदौरा के अंतर्गत पड़ते मंड-इंदौरा वार्ड 11 में ब्यास नदी के किनारे लगती भूमि से अवैध खनन थम नहीं रहा है। वीरवार सुबह मंड-इंदौरा के स्थानीय निवासियों ने एकजुट होकर अवैध खनन में जुटी हुई एक जेसीबी व टिप्पर को काबू कर आगामी कार्यवाही के लिए इंदौरा पुलिस के हवाले किया है। महिला समाजसेवी सुमन कौशल सहित अच्छर चौहान, नरेंद्र सिंह, मनीषा देवी, सीमा रानी, बलदेव सिंह, चनन सिंह, बेली राम व ज्योति आदि ने बताया कि कई दिनों से खनन माफिया खनन करता हुआ उनके घरों तक पहुंच गया है।
बार-बार आग्रह करने पर भी खनन करने से नहीं रुका बल्कि धमकियां देते हुए खनन करने में लगा रहा। आज तमाम लोगों ने गांव में एकत्रित होकर मौके पर अवैध खनन में जुटी एक जेसीबी व एक टिप्पर को काबू कर मौके पर इंदौरा व ठाकुरद्वारा पुलिस को सूचित किया। जो लोग अपनी भूमि से अवैध खनन करवा रहे थे वे भी आ गए और पुलिस के सामने ही स्थानीय लोगों को जान से मारने की धमकियां देने के साथ साथ गाली-गलौच करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी व टिप्पर चालक बलकार और जनरैल को काबू किया तथा दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर दोनों वाहन चालकों पर अवैध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने की है।