बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग फिर बाधित

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 10:12 PM (IST)

मनाली: सरचू और दारचा में 9 दिन से लेह मार्ग बहाली की उम्मीद लगाए वाहन चालकों व मजदूरों का इंतजार अब और लंबा हो गया है। बी.आर.ओ. ने सोमवार सुबह भी हल्की बर्फबारी के बीच सड़क बहाली का कार्य शुरू किया लेकिन दोपहर बाद दर्रे में बर्फबारी भारी हो गई, जिससे बी.आर.ओ. की सड़क बहाली की मुहिम प्रभावित हो गई। बी.आर.ओ. आज दोनों छोर मिलाने जा रहा था, लेकिन मौसम की बेरुखी एक बार फिर बी.आर.ओ. पर भारी पड़ी है। मनाली की ओर दारचा में और लेह की ओर सरचू में दर्जनों वाहन पिछले एक सप्ताह से फंसे हुए हैं। बिहार, झारखंड व नेपाल के 250 से अधिक मजदूर भी दारचा व आसपास के गांवों में शरण लिए हुए हैं। सभी को लेह मार्ग की बहाली का इंतजार है।

लाहौल-स्पीति प्रशासन भी सोशल मीडिया में लेह मार्ग बहाली की समय-समय पर जानकारी दे रहा है लेकिन मार्ग बहाल नहीं होने से दारचा व सरचू में फंसे हुए लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। रोहतांग सहित कुंजुम व शिंकुला दर्रे में भी सुबह से बर्फबारी हो रही है, जिस कारण इन दर्रों की बहाली भी प्रभावित हुई है। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि एक बार फिर बर्फबारी से मार्ग बहाली को झटका लगा है। उन्होंने कहा कि लेह मार्ग बहाली मौसम पर टिक गई है। उधर, एस.पी. लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि लोग जोखिम न उठाएं। सड़क बहाल होने पर ही दारचा से लेह का रुख करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News