Kullu: देह व्यापार के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे बिछाते थे जाल

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 05:26 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली पुलिस ने देह व्यापार के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता पाई है। यह गिरोह पिछले दो सालों से सक्रिय था लेकिन शिकायत न मिलने पर पुलिस कुछ नहीं कर पा रही थी। झारखंड निवासी प्रदीप बागति ने साहस जुटाकर अपने साथ हुई ठगी की दास्तां मनाली थाने में बताई जिस कारण पुलिस इस गिरोह तक पहुंचने में सफल हुई। पुलिस ने झारखंड निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज कर 12 मोबाइल, एटीएम कार्ड व नकदी बरामद की है। आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र मोहन लाल आरओ जुन्गा शिमला, दीपक पुत्र जाखू चौधरी आरओ हाऊस नम्बर 706 इमालिवाला मोहल्ला देहरा साहिब चंडीगढ़, पूजा पत्नी सुरेश आरओ डाडा डाकघर व तहसील बंजार जिला कुल्लू तथा ज्योति पत्नी दीपक आरओ हाऊस नंबर 706 इमालिवाला मोहल्ला देहरा साहिब मनीमाजरा के रूप में हुई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (5), 126(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप बागती ने बताया कि वह 16 अक्तूबर को लद्दाख से घर जाने के लिए बस स्टैंड मनाली पहुंचा तो उस समय रात के करीब 8 बजे एक महिला मिली जिसका नाम मुझे बाद में पूजा मालूम हुआ। वह सस्ते रेट पर (200 रुपए) कमरा किराए पर देने की बात कर अलेउ ले गई। कमरे में पूजा ने साथ सोने के 2000 रुपए मांगे। जैसे ही कपड़े खोले तो महिला ने फोटो खींच लिए और अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में एक महिला व दो पुरुष कमरे में आ गए। उन्होंने जेब से 5000 रुपए निकाल लिए। एटीएम कार्ड ले लिया और 10000 रुपए पिन नंबर लेकर निकाल लिए। उन्होंने धमकी दी कि उनके शिकंजे से छूटना है तो 50 हजार रुपए का इंतजाम करे। मनाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के अन्य गिरोह भी पुलिस के राडार में हैं। शीघ्र ही वे सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जो इस प्रकार के गिरोह द्वारा ठगे गए हैं वे पुलिस में शिकायत दर्ज करें। उनका नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News