बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत पहुंचीं मनाली
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 12:09 PM (IST)

मनाली, (सोनू): बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत सुकून के पल बिताने व मैडीटेशन के लिए अपने घर मनाली पहुंच गई हैं। कंगना बीच-बीच में मैडीटेशन के लिए मनाली आती रहती हैं। मकान पिछले साल ही बनकर तैयार हुआ है। कंगना ने अपने मकान को अपनी पसंद के हिसाब से बनवाया है। कंगना का एक सप्ताह तक मनाली में रुकने का कार्यक्रम है। कंगना अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। पहले की तरह सुबह साढ़े 5 बजे उठकर कंगना सैर करने निकलीं। कंगना के पिता अमनदीप रणौत ने बताया कि कंगना मुंबई से हवाई सेवा द्वारा चंडीगढ़ पहुंचीं तथा वहां से वाहन द्वारा मनाली पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि कंगना मैडीटेशन के लिए मनाली आई हैं तथा अब 4 अगस्त तक यहीं ठहरेंगी।