Kullu: झारखंड के व्यक्ति की मनाली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:39 PM (IST)
मनाली (सोनू): झारखंड के व्यक्ति की मनाली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति अपने रिश्तेदार के घर अलेऊ आया था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमरजीत कुमार सोरेन (74) पुत्र जीजी सोरेन निवासी सेंट पॉल स्कूल दुरूहूरु हजारीबाग (झारखंड) के रूप में हुई है। डाक्टरों ने हार्ट अटैक को मृत्यु का कारण बताया है लेकिन सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

