गौ तस्करी को लेकर देव समाज का फूटा गुस्सा, मनाली में बैठक कर लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 06:39 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली गौ तस्करी को लेकर देव समाज के प्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा है। नग्गर ब्लॉक के सभी प्रतिनिधियों ने शनिवार को मनाली में बैठक आयोजित कर गौ माता के साथ हो रहे अत्याचार की घोर निंदा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 जुलाई को मनाली में देव समाज के सभी लोग एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। देव समाज के जिला अध्यक्ष मकरध्वज शर्मा ने कहा कि गौ हत्या व तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर रोज गौ तस्करी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इस विषय पर चुपी साधे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि देव समाज इन घटनाओं की कड़ी निंदा करता है। देव समाज मनाली मंडल के अध्यक्ष पन्ना लाल ने बताया कि सभी देव समाज के लोग 16 जुलाई को एकत्रित होंगे। देव समाज प्रदेश के उपाध्यक्ष जय चंद कारदार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं, इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। देव प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान सुंदर ठाकुर ने कहा कि रोहतांग के समीप गाय से भरा ट्रक पकड़ा लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। इस अवसर पर कारदार युवा राज, कारदार ठाकर दास, कारदार युव राज, कारदार तीर्थ राम, कारदार पुजारी केशव राम, कारदार नेश राम, कारदार रामवीर देवता कमेटी प्रधान दचानी राम सिंह नेगी, कारदार किशन दास, कारदार हरी सिंह, कारदार हुक्म चंद, गुर संघ के सचिव ठाकर दास, गुर संघ नग्गर खंड के प्रधान बेलु राम व गुर अमर कृष्ण मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News