Shimla: सोशल मीडिया पर निवेश का झांसा देकर व्यक्ति से 38 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:23 PM (IST)
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। फेसबुक पर निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब 38 लाख रुपए ठग लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शिमला के लक्कड़ बाजार निवासी सतपाल रत्तन ने बताया कि कुछ महीने पहले उन्होंने फेसबुक पर एक निवेश संबंधी विज्ञापन देखा था। इस विज्ञापन में कम समय में भारी मुनाफे का दावा किया गया था। इस आकर्षक ऑफर के झांसे में आकर सतपाल ने विज्ञापन में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 38,13,539 रुपए बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए।
जब निवेश की अवधि पूरी होने के बाद उन्होंने अपनी मूल राशि और मुनाफे के लिए संबंधित लोगों से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने जब अपने स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि जिस कंपनी या प्लेटफॉर्म पर उन्होंने निवेश किया था, वह पूरी तरह से फर्जी है और केवल लोगों को ठगने के लिए बनाया गया है।
खुद को ठगा हुआ महसूस करने पर सतपाल ने तुरंत सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर दिखने वाले किसी भी आकर्षक निवेश योजनाओं के झांसे में न आएं और किसी भी अनजान व्यक्ति या प्लेटफॉर्म पर पैसे लगाने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच अवश्य कर लें।

