ट्रेन के नीचे आने से व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 11:06 AM (IST)
डमटाल (सिमरन) : कंदरोड़ी रेलवे स्टेशन के पास तोकी में ट्रेन के नीचे आने से अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जालंधर पठानकोट रेलमार्ग रेलवे स्टेशन कंदरोड़ी के पास तोकी गांव रेलवे ट्रैक पर जम्मू तवी मेल के नीचे आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस चौकी कंदरोडी के प्रभारी देविन्दर कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई थी। चौकी प्रभारी कंदरोड़ी देविन्दर सिंह ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेजा गया है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। कंदरोड़ी रेलवे पुलिस चौकी में धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।