डमटाल रेलवे ट्रैक पर हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 11:57 PM (IST)

डमटाल (कालिया): डमटाल रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस छानबीन में मृतक को परिजनों ने मानसिक तौर पर परेशान बताया है। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान पटियाला निवासी पाल सिंह के रूप में हुई है। वह यहां परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। कंदरोड़ी रेलवे चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह ने बताया कि बीत कल देर शाम मोहटली रैंप टू डमटाल रेलवे ट्रैक के मध्य एक शव पड़ा होने की सूचना मिली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू की। मृतक के परिजनों ने बताया कि पाल सिंह कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को नूरपुर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News