शिमला में दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौ*त
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 07:08 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला में पुराने बस अड्डे के समीप बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह का बताया जा रहा है, जब एचआरटीस की एक बस पुराने बस अड्डे से निकली ही थी कि यहां रेन शैल्टर के पास ही लालपानी को जाने वाले मार्ग के पास ही यह हादसा हो गया। व्यक्ति बस के पिछले टायरों के नीचे आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे आईजीएमसी पहुंचाया है।
जानकारी के अनुसार पुराने बस अड्डे से परिवहन निगम की एक बस निकली ही थी कि कुछ ही दूरी पर यह हादसा हो गया है। जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां से लक्कड़ बाजार की ओर बसें जाती हैं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने बस को रुकवाया और व्यक्ति को उठाने का प्रयास किया। लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। यहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी बारीकी से खंगाला जा रहा है और इस हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने कहा कि हादसा कैसे हुआ है, इसकी तफ्तीश की जा रही है। यह हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है या फिर व्यक्ति को धक्का आदि लगा है, इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है। फिलवक्त मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और शव को आईजीएमसी में रखा गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम भी करवाया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here