बालू चौक पर नाकाबंदी के दौरान 5.30 ग्राम चिट्टे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 05:01 PM (IST)

चम्बा (काकू): पुलिस ने बालू चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 5.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जिला चम्बा में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। अभियान के तहत स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट कांगड़ा ने चम्बा शहर के बालू चौक पर नाकाबंदी की हुई थी।

इस दौरान अमित कुमार पुत्र चुन्नी लाल निवासी गांव ढमग्रां डाकघर कोहलड़ी चम्बा को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेष्ण जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News