वार्षिक फेर के लिए रवाना हुए ममलेश्वर महादेव व उनके बजीर नाग कजौणी(Video)

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 12:25 PM (IST)

करसोग/सुंदरनगर (नितेश सैनी) : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के करसोग उपमंडल के विश्वविख्यात ममलेश्वर महादेव व उनके बजीर नाग कजौणी सहित अपने वार्षिक फेर के लिए क्षेत्र में रवाना हो गए हैं। बता दें कि इस फेर में इस बार नाग कजौणी के क्षेत्र का दौरा होगा तथा अगले वर्ष देव अर्धनारेश्वर व देव लयाड का फेर होगा।यह फेर हर तीसरे वर्ष अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा  करता है। इस वर्ष नाग श्री कजौणी का फेर है और अगले साल देव अर्धनारेश्वर व देव लयाडी की सीमाओं का भ्रमण होगा। 
PunjabKesari

मान्यतानुसार श्री ममलेश्वर महादेव व उनके बजीर श्री कजौणी नाग अपने-अपने क्षेत्र की सीमाओं का दौरा करेंगे और लोगों के दुखों का निवारण करेंगे। भूतपूर्व प्रधान नाग कजौणी कमेटी जय सिह कौशल का कहना है कि ममलेश्वर महादेव के परिसीमन का जो क्षेत्र है वहां पर बाहरी शक्तियों का कोई भी प्रकोप नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि  इस फेर से समस्त क्षेत्र में खुशहाली व समृद्धि आती है। इस वर्ष नाग श्री कजौणी अपने क्षेत्र जैसे भयाल, सानना, उड़मण, बाग सलाना, केलोधार, काणीमंदलाह, व नगराऔं इत्यादि का भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि देवता का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News