शादी में आई महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाना पड़ा महंगा, लोगों ने जमकर धुना युवक
punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 08:40 PM (IST)

बैजनाथ: शादी समारोह में आई महिलाओं का एक युवक को अश्लील वीडियो बनाना काफी महंगा पड़ा। जानकारी अनुसार उस्तेहड़ निवासी रवि कुमार शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच गया। इस युवक ने शादी समारोह में दावत उड़ाई वहीं रात को जब सभी लोग समारोह में व्यस्त थे तो एक कमरे में कपड़े बदल रही महिलाओं की युवक ने कमरे के बाहर चुपके से वीडियो बनाना आरंभ कर दी।
लोगों ने जमकर धुना युवक
इतने में किसी महिला ने उक्त युवक को ऐसा करते देख लिया तथा शोर मचाया कि बाहर से कोई उन्हें देख रहा है। महिलाओं के शोर मचाते ही वहां पर मौजूद लोगों ने उक्त युवक को पकड़ कर उसकी खूब धुनाई की तथा मोबाइल को कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। डी.एस.पी. प्रताप ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन जारी है।