Himachal: सोशल मीडिया पर देश विरोधी टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 06:31 PM (IST)

अर्की (ब्यूरो): पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक महिला को भारी पड़ गया है। पुलिस ने उक्त महिला को देश विरोधी टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने व्हाट्सएप पर देश विरोधी टिप्पणी की थी, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका थी।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और पुलिस इसे गंभीरता से लेकर हर पहलू की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधियों को लेकर पुलिस कड़ी नजर रख रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here